अटल जन्मदिवस पर महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन

फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महमूदाबाद जिला

महमूदाबाद, सीतापुर । अटल जन्मदिवस पर महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महमूदाबाद जिला सीतापुर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस के अवसर पर शासन द्वारा दिए गए

निर्देशों के अनुपालन में महाविद्यालय स्तरीय “अटल जी एवं सुशासन,” विषयक भाषण प्रतियोगिता एवं अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन एवं उनकी प्रमुख कविताओं पर आधारित एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 सीमा सिंह की अध्यक्षता में किया गया।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य महोदया द्वारा अटल जी के जीवन के विविध प्रसंगों को छात्र-छात्राओं के समय समक्ष प्रस्तुत करते हुए कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी हमारे प्रेरणास्रोत हैं। उनके पगचिन्हों पर चलकर हम जीवन में सफलता प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं।

प्रतिभागी छात्र-छात्राओं में भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत आराधना शुक्ला एम. ए. प्रथम सेमेस्टर को प्रथम, शमशेर बी . ए. तृतीय सेमेस्टर को द्वितीय एवं राशिका सिंह एम.ए.तृतीय सेमेस्टर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

वहीं दूसरी ओर एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रियंका देवी बी.ए. प्रथम सेमेस्टर को प्रथम स्थान, अरविंद कुमार एम.ए. तृतीय सेमेस्टर को द्वितीय स्थान तथा उत्कर्ष मिश्रा एम.ए. तृतीय सेमेस्टर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महमूदाबाद जिला

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी श्री रवींद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया एवं निर्णायक मंडल की भूमिका में श्रीमती लक्ष्मी देवी एवं डॉ0 मनोज कुमार ने अपना बहुमूल्य योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

जरूर पड़े