अवैध कब्जेदार के खिलाफ चला अभियान राजस्व विभाग ने खाली कराई जमीन

सौरिख कन्नौज : राजस्व विभाग की टीम ने अवैध कब्जेदार के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत ग्राम समाज की जमीन को जेसीबी मशीन से कब्जा मुक्त कराकर जमीन को ग्रामसभा के सुपुर्द कर दिया। ग्रामसभा आरिफपुर की जमीन पर आदित्य पुत्र हरेंद्र सिंह गाटा संख्या 59 रकवा 55 डिस्मिल पर अवैध पट्टा कराकर कब्जा किए हुए थे जिसकी गांव के लोगों ने शिकायत की थी।

शुक्रवार को नायब तहसीलदार भरत मौर्या, राजस्व निरीक्षक वीरभान सिंह लेखपाल होमेन्द्र सिंह जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे और जमीन पर कब्जे को हटाकर जमीन ग्रामसभा को सौंप दी।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

जरूर पड़े