ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ । उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष पवन कुमार वाल्मीकि,मंडल मंत्री प्रवीण भारती व मंडल उपाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के साथ ही शिष्ट मंडल ने आज पंचायतीराज निदेशालय लोहिया भवन अलीगंज लखनऊ पहुंच कर उपनिदेशक पंचायत लखनऊ मंडल एस एन सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की उपनिदेशक द्वारा तीनों निर्वाचित पदाधिकारियों को मार्लापण कर जीत की शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।
तद्पश्चात लखनऊ जनपद के जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर से भी विकास भवन पहुंचकर कर आशिर्वाद प्राप्त किया ।डीपीआरओ नें कहा कि आप लोग कर्मचारी हितों में कार्य करें जहां भी हमारे सहयोग की आवश्यकता हो हम आप लोगों के साथ हैं।
इस पर संघ ने जिला पंचायत राज अधिकारी का आभार प्रकट किया। इस शुभ अवसर पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष बसंत लाल गौतम जी के साथ ही जिला अध्यक्ष लखनऊ रामकिशन, जिला मंत्री मयंक गौतम,जिला कोषाध्यक्ष धर्मप्रकाश कुशवाहा,संगठन मंत्री मनोज भारती,संप्रेक्षक श्री भगवान ,व वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू भारती जी उपस्थित रहे।
