जलालाबाद कन्नौज जिला कारागार कन्नौज में सम्पूर्ण साक्षरता मिशन चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य है कि कोई भी बंदी निरक्षर नहीं रहेगा। कारागार में प्रतिदिन साक्षरता कक्षायें दो घण्टे तक लगती है। इन कक्षाओं में निरक्षर बंदियों को पढ़ना लिखना सिखाया जाता है।
भारत सरकार की उल्लास योजना के तहत आज दिनांक 22.09.2024 को ’’नव भारत साक्षरता परीक्षा कार्यक्रम’’ के अवसर पर जिला कारागार कन्नौज में निरूद्व बंदियों में से 50 नव साक्षर बंदियों की परीक्षा का आयोजन कराया गया। जिसमें 05 महिला बंदी तथा 45 पुरूष बंदी सम्मिलित हुये।
प्रश्न पुस्तिकायें बी0एस0ए0 कन्नौज द्वारा कारागार को उपलब्ध करायी गयी। जिसमें हिन्दी पढने, लिखने एवं संख्या सम्बन्धी प्रश्नो के उत्तर दिया जाना अंकित किया गया।
बी0एस0ए0 कन्नौज द्वारा नामित जिला समन्वयक शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विषय विशेषज्ञ सत्यपाल सिंह के पर्यवेक्षण में परीक्षा कार्यक्रम संम्पादित किया गया। उक्त परीक्षा के लिये समय 03 घण्टा निर्धारित किया गया। बी0एस0ए0 कन्नौज द्वारा नामित समिति द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जायेगा।
परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले बंदियों का प्रमाणीकरण एन0आई0ओ0एस0 द्वारा किया जायेगा। कारागार स्तर से परीक्षा में अच्छे अंक पाने वाले नव साक्षर बंदियों में से प्रथम/द्वितीय/तृतीय विजेता को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
जेल अधीक्षक मो0 अकरम खॉ द्वारा नव साक्षर बंदियों को शिक्षित किये जाने आदि पर विचार-विमर्श कर प्रेरित किया गया। परीक्षा को लेकर बंदियों में अति-उत्साह देखा गया।
कार्यक्रम के समापन पर जेंल अधीक्षक मो0 अकरम खॉ द्वारा कारागार प्रशासन की तरफ से समस्त आगन्तुको का आभार प्रकट करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम में अधीक्षक मो0 अकरम खॉ, जिला समन्वयक शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विषय विशेषज्ञ सत्यपाल सिंह, कार्यालय लिपिक बिजेन्द्र सिंह, एवं अनुज कुमार, उपकारापाल श्रीरामबहाल दुवे, शिक्षाध्यापक मनोज कुमार कटियार तथा प्रभारी मुख्य कार्यालय पंकज कुमार, भूपेन्द्र कुमार जेल वार्डर के साथ सभी प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित रहे।
