गुमशुदा बच्चे को परिजनों से मिलवाया स्टेशन पर सोरहा था नाबालिग

गुमशुदा बच्चे को परिजनों से मिलवाया

कानपुर । उन्नाव का नाबालिग किशोर जो घर से लापता था उसे आरपीएफ ने गुरुवार रात बरामद कर परिजनों कर हवाले कर दिया ।

आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन बुधपाल सिंह ने बताया कि एएसआइ हरिशंकर त्रिपाठी गुरुवार को गस्त कर रहे थे। उन्हें स्टेशन पर एक नाबालिग सोता दिखा।

पूछताछ की तो पता चला कि वह उन्नाव का रहने वाला है। इस पर सूचना परिजन को दी तो वह पहुंचे। बच्चे से मिलकर उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। परिजनों ने आरपीएफ के हरिशंकर त्रिपाठी को धन्यवाद दिया।

गुमशुदा बच्चे को परिजनों से मिलवाया
tsoi news
TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

जरूर पड़े