कानपुर । उन्नाव का नाबालिग किशोर जो घर से लापता था उसे आरपीएफ ने गुरुवार रात बरामद कर परिजनों कर हवाले कर दिया ।
आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन बुधपाल सिंह ने बताया कि एएसआइ हरिशंकर त्रिपाठी गुरुवार को गस्त कर रहे थे। उन्हें स्टेशन पर एक नाबालिग सोता दिखा।
पूछताछ की तो पता चला कि वह उन्नाव का रहने वाला है। इस पर सूचना परिजन को दी तो वह पहुंचे। बच्चे से मिलकर उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। परिजनों ने आरपीएफ के हरिशंकर त्रिपाठी को धन्यवाद दिया।

