बाराबंकी ! नगर पंचायत ज़ैदपुर के वार्ड छोटी बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत कचरा प्रबंधन के उद्देश्य को लेकर चलाए गए डस्टबिन वितरण में जै़दपुर के वार्ड छोटी बाजार से सभासद मोहम्मद कासिम द्वारा सुखा और गीला कचरा प्रबंधन हेतु 229 घरों में डोर टू डोर डस्टबिन का वितरण किया गया!
सभासद मोहम्मद कासिम ने कहा स्वच्छता को लेकर लोगों में जागरूकता आई है, हम साफ़ सफाई से अपने वातावरण को दूषित होने से बचा सकते हैं, हमारे आस पास की साफ सफाई में सबसे पहला योगदान हम सब का ही है!
सफाई से हम अपने चारों ओर के वातावरण को दुषित होने से बचा सकते हैं, साथ ही अपने स्वास्थ्य की रक्षा भी कर सकते हैं, इस दिशा में डस्टबिन वितरण कार्यक्रम बहुत उपयोगी सिद्ध होगा! घर के कचरे को इधर-उधर फेंकने के बजाय घर में रखे डस्टबिन का इस्तेमाल करें ,
सूखा कचरा सूखे में और गीला कचरा गीले डस्टबिन में ही डालें, और प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन में सहयोग कर, मिशन को कामयाब बनाए! इस मौके पर शहवार हुसैन वकील खजूर मो शादाब मो सगीर हबीब बाबा मो अरशद सिद्दीकी चांद खां मो फरजान कुटुन खांन हाजी ताज मो महबूब मुनना सगीर हबीब हुसैन मास्टर शबीब आदि लोग उपस्थित रहे!
