सौरिख कन्नौज : न्यायालय से वांछित चल रहे पांच वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द के निर्देश पर वांछितों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सकरावा थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया के निर्देशन पर थाने के उपनिरीक्षक बृजमोहन उपनिरीक्षक राजेश कुमार रावत ने अपने हमराहियों धीरेंद्र सिंह भदौरिया,
शिवसरन सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह के साथ न्यायालय से फरार चल रहे वसीम 50 वर्ष, शकील 55 वर्ष पुत्र बदलेशाह,न्यामत पुत्र मुनव्वर शाह 60 वर्ष, जब्बार उर्फ जाबिर पुत्र साबिर 37 वर्ष समस्त निवासी मोहद्दीनगर तथा लल्ला मंसूरी पुत्र बाबू मंसूरी निवासी चपुन्ना सकरावा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
