पर्यावरण एवं जलवायु पर सफदरगंज नर्सरी में गोष्ठी आयोजित

पर्यावरण एवं जलवायु पर सफदरगंज नर्सरी में गोष्ठी आयोजित

संवाददाता रिजवान अहमद
बाराबंकी । पर्यावरण एवं जलवायु विभाग के निर्देश पर शुक्रवार को वन विभाग ने सफदरगंज वन नर्सरी पर गोष्ठी का आयोजन किया।

गोष्ठी के मुख्य अतिथि डीएफओ आकाश दीप बघावन व उप प्रभागीय वनाधिकारी वरुण प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।डी एफ ओ आकाशदीप बघावन ने कहा कि पौधे लगाने से ज्यादा पौधों को बचाना जरूरी है।

वर्तमान में पर्यावरण जिस तरह से बिगड़ रहा है, यह पौधों के काटने की वजह से बिगड़ रहा है। हम पौधों को बचाएंगे तभी हम सुरक्षित रहेंगे। पर्यावरण खराब होने के कारण हमारा जलस्तर भी तेजी से नीचे खिसक रहा है।

जिसके कारण आज हम बोतल का पानी खरीद कर पीते हैं। पहले कुएं और नलों से शुद्ध पानी मिलता था। जिसे हम पीकर स्वस्थ थे।

उप प्रभागीय वनाधिकारी वरुण प्रताप सिंह ने कहा कि पौधे लगाने से चार से पांच माह पूर्व 45 गुणा 45 सेंटी मीटर का गड्ढा खोद दें।

पर्यावरण एवं जलवायु पर सफदरगंज नर्सरी में गोष्ठी आयोजित
पर्यावरण एवं जलवायु पर सफदरगंज नर्सरी में गोष्ठी आयोजित

इसके बाद तीन भाग मिट्टी दो भाग बालू एक भाग उर्वरक का प्रयोग कर गड्ढे में पेड़ लगाने के बाद गड्ढे को भर दें। संगोष्ठी मे, पेड़ लगाने से होने वाले फायदे और अन्य जरूरी जानकारी दी।इस मौक़े वन विभाग के अधिकारी एव ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

जरूर पड़े