प्राईवेट स्कूल अवध एकेडमी स्कूल की छत का छज्जा गिरने से लगभग 28 बच्चे घायल

बाराबंकी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के सद्दीपुर गांव में चल रहे प्राईवेट स्कूल अवध एकेडमी स्कूल की छत का छज्जा गिरने से लगभग 28 बच्चे घायल, हो गए जिसमें से एक बच्चों की हालत गम्भीर बतायी जा रही है ।

जहांगीराबाद थाना अंतर्गत क़स्बे के अवध एकेडमी स्कूल में आज शुक्रवार की सुबह 08:00 बजे उस वक़्त बड़ा हादसा हो गया जब स्कूल की बिल्डिंग का छज्जा अचानक भरभरा कर ढह गया।

छज्जा गिर जाने से बच्चे छज्जे के मलबे के साथ नीचे जमीन पर आ गिरे। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। कई बच्चे मलबे के बीच दब गए। बच्चों के चेहरे गर्दन और हाथ पैर में गंभीर चोट आई। कई बच्चों के सिर फट गए।

हर तरफ केवल खून ही खून और बच्चों की चींख-पुकार मच गयी। शोर- शराबा सुनकर आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस सचना दी गई।

मौके पर पहुंचे DM और SP, घायल बच्चों को अस्पताल में कराया गया एडमिट, राहत वा बचाव कार्य जारी,स्कूल प्रबंधक के ख़िलाफ़ अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

जरूर पड़े