बिजली विभाग की विजिलेंस टीम की छापेमारी से नगर में मचा हड़कंप

सौरिख कन्नौज : बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने नगर में की छापेमारी जिससे नगर में हड़कंप मच गया जिन उपभोक्ताओं के बिल बकाया थे उनके कनेक्शन काटकर उन पर कार्रवाई की शुक्रवार को बिजली विभाग की टीम ने सौरिख बिजली घर पहुंच कर अवर अभियंता संत कुमार वर्मा व लाईनमैनों के साथ नगर के सदर बाजार सब्जी मंडी अस्पताल रोड पर बकाया बिल पर

उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे और उन पर कार्रवाई की जिससे नगर के उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया वही अवर अभियंता संत कुमार वर्मा ने बताया लगभग दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के connectionकाटे गए हैं और जो लोग बिल जमा नहीं करेंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

जरूर पड़े