भैंस की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर निकाला मुकदमा दर्ज

dahej crime

सौरिख कन्नौज : शादी के चार साल बाद अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया।विवाहिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।

थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी अंकिता पुत्री भगवान दास बाथम की शादी चार वर्ष पूर्व गुरसहायगंज कोतवाली के गांव जलेसर निवासी जसवंत बाथम के पुत्र मनोज के साथ हुई थी शादी के बाद से ही ससुरालीजन मिले दहेज से संतुष्ट नहीं थे और एक भैंस की मांग कर विवाहिता का उत्पीड़न करने लगे।

काफी समझाने के बाद भी ससुरालीजन नहीं माने मैं 2024 को मांग पूरी न होने पर विवाहित के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया।

dahej crime
dahej crime news

पिता द्वारा दिए गए जेवर व नगदी को भी उक्त लोगों ने छीन लिया रिश्तेदारों के समझाने के बाबजूद भी ससुरालीजन नहीं माने विवाहिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की।पुलिस ने ससुरालीजन पति मनोज ससुर जसवंत बाथम सास गुड्डी देवी जेठ प्रमोद बाथम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायल पीड़िता को डाक्टरी परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया और जांच शुरू कर दी।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

जरूर पड़े