मसौली क्षेत्र के भयारा मोड़ पर आमने-सामने की मोटरसाइकिल टक्कर में देशराज का इलाज के दौरान मौत

मसौली बाराबंकी । रविवार के दिन बाराबंकी रामनगर हाईवे पर भयारा मोड़ के निकट दो बाइक आमने सामने से भीड़ गई है। जिसमें एक बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया था। जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया था।

जिसका हिन्द अस्पताल में उपचार के दौरान रात में मौत हो गई । मसौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम डेढुवा निवासी देशराज पुत्र रोशन बाइक से मसौली चौराहा जा रहे थे कि barabanki रामनगर हाईवे पर भयारा मोड़ के निकट पहुंचे थे कि दूसरा बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मार के भाग निकला था।

जिसमें देशराज गम्भीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने ऐम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया था जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया था। परिजनों ने हिन्द अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान देशराज की मौत हो गई।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

जरूर पड़े