बाराबंकी के मसौली क्षेत्र में दो दिन पहले एक 25 साल की महिला की लाश रेलवे लाइन के किनारे मिली थी। पुलिस ने 12 घंटे के अंदर महिला की हत्या करने वाले उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस सीसीटीवी की मदद से उसकी हत्या करने वाले पति तक पहुंच गई। मृतका की शादी 2 साल पहले हुई थी और रक्षाबंधन से पहले वह अपने मायके आई हुई थी। मंदबुद्धि होने के कारण उसका पति उससे पीछा छुड़ाने की फिराक में था।
इसी मौके का फायदा उठाकर 2 दिन पहले उसका पति अपनी पत्नी को मायके से विदा कराकर रेलवे लाइन के रास्ते पैदल चला कर घर ले जा रहा था। रास्ते में थक जाने की वजह से पत्नी लाइन किनारे बैठ गई। तभी सामने से आ रही ट्रेन को आता देखकर पति ने पत्नी से पीछा छुड़ाने के लिए पत्नी को ट्रेन के सामने धक्का दे दिया ।
और घर जाकर झूठी सूचना दी कि हम लोग चार पहिया वाहन से आ रहे थे कि रास्ते में वाहन में बैठे दो लोग ने हमको धक्का देकर उतार दिया और मेरी पत्नी का अपहरण कर ले गए। इसी सूचना पर पुलिस ने अपहरण करने वालों की खोजबीन शुरू की। तब सीसीटीवी की मदद से पूरे प्रकरण का खुलासा हुआ।
