मिशन शक्ति के तहत महाविद्यालय में स्वास्थ्य शिविर आयोजित

फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद

अहमद सईद

फतेहपुर, बाराबंकी । मिशन शक्ति, महिला प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद में किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार गौड़, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी द्वारा ‘जलवायु परिवर्तन का मनुष्य के स्वास्थ्य पर प्रभाव एवं उससे बचाव’पर व्याख्यान दिया गया।

साथ ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।प्रतियोगिता में प्राची मौर्या ने प्रथम स्थान,अंसारिया खातून ने द्वितीय स्थान,एवं श्रद्धा भार्गव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।

अजीत कुमार को सांत्वना में स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। अर्श काउंसलर पूनम द्वारा छात्राओं की काउंसलिंग की गई।

साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छात्राओं को सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। वहीं दूसरी ओर एन एस एस द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में वर्षा राजपूत ने प्रथम स्थान, अंसारिया खातून ने द्वितीय स्थान एवं वैभव श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता की निर्णायक श्रीमती लक्ष्मी देवी रहीं।

फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद
मिशन शक्ति के तहत महाविद्यालय में स्वास्थ्य शिविर आयोजित

कार्यक्रम का आयोजन डॉ0 रविंद्र प्रताप सिंह, कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस, प्रथम इकाई, एवं डॉक्टर जेबा खान, कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय इकाई द्वारा किया गया। शिविर में डॉ0 सना परवीन अंसारी, डॉ0 अंजलि आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

जरूर पड़े