सौरिख कन्नौज : बैंक से रुपए निकाल कर जा रहे युवक की मोटरसाइकिल की डिग्गी से टप्पेबाज ने 32000 रुपए पार कर दिए पीड़ित ने थाने पहुंचे प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की छिबरामऊ कोतवाली के गांव नगला गंगे निवासी रामपाल पुत्र रामसनेही तहरीर देते हुए
बताया गुरुवार को समय लगभग 3 बजे सौरिख पंजाब नेशनल बैंक में अपने खाते से 32000 रुपए निकाल कर थैले में रखकर अपनी बाइक की डिग्गी में रख लिए उसी समय उनके फोन पर किसी की कॉल आ गई जिस पर वह बात करने लगे उसी समय मौका पाकर किसी टप्पेबाज ने डिग्गी से रुपए निकाल लिए और फरार हो गया
जब मैं डिग्गी कॉल कर देखा तो उसमें थैला नहीं था कभी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल सका पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई
