कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां द्वारा पाल चौराहे और सरायमीरा बस स्टैंड के आसपास सवारी वाहनों में ओवरलोडिंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान कई ऑटो एवं टेंपो में मानक से बहुत अधिक सवारियां बैठी पाई गईं। जिन वाहनों में अधिक सवारियां बैठी हुई थीं। सभी वाहनों के चालान किए गए।
एक टेंपो चालक नशे की हालत में वाहन चलाता मिला जिसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई। वहीं कई दो पहिया वाहनों में तीन सवारी बैठी पाए जाने पर सभी के चालान किए गए। नो एंट्री का उल्लंघन करने वाले एक ट्रक का भी चालान किया गया। सभी वाहन चालकों एवं यात्रियों को यातायात नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई
