ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
लखनऊ । केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक इंस्पायर अवार्ड मॉनक योजना में अब संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों ने भी अपने बच्चों के सफ़ल नामांकन प्रारम्भ कर दिए हैं।
लखनऊ मण्डल के प्रथम अशासकीय सहायता प्राप्त (ऐडेड)संस्कृत विद्यालय श्री शिव प्रसाद संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय लखनऊ से आज 5 बच्चों के नवाचारी आइडियाज़ को पोर्टल पर सफल नामांकन कर दिया गया।
विद्यालय के प्रिन्सिपल विनोद मिश्र ने बताया कि विद्यालय से इंस्पायर अवार्ड योजना में नामांकन करवाने के मुख्य प्रेरणा स्रोत लखनऊ मण्डल के विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0दिनेश कुमार हैं,
जिनके द्वारा विद्यालय की स्कूल आई डी बनाने से बच्चों के नामांकन करवाने तक प्रत्येक स्टेप पर समुचित सहयोग प्राप्त हुआ,विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मिश्र ने बताया कि विद्यालय यदि विद्यार्थी का चयन होता है तो वो उसके मॉडल बनवाने की तैयारी भी विभागीय निर्देशानुसार करवाएंगे।
