अहमद सईद
फतेहपुर, बाराबंकी । फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महमूदाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में अन्सारिया खातून, बी. ए. तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, वैभव श्रीवास्तव एम.ए. तृतीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान, श्रद्धा भार्गव बी.ए. तृतीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ0 मुन्तजिर कायम एवं डॉ0 नीरज कुमार रहे।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ0 सीमा सिंह ने कहा कि स्वच्छता स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है। स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन के साथ ही हम प्रगति कर सकते हैं।

डॉ0 जेबा खान, कार्यक्रम अधिकारी, द्वितीय इकाई ने कहा कि आम जनमानस के स्वभाव और संस्कार में स्वच्छता का समावेश एवं समाज को जागरूक करना राष्ट्रीय सेवा योजना का परम उद्देश्य है।
