अखिल भारतीय कांग्रेस ने राज्यपाल को सौंपा किसानों हेतु ज्ञापन

All India Congress Committee

फतेहपुर (बाराबंकी) । अखिल भारतीय कांग्रेस” प्रदेश में खरीफ फसलों की बुवाई के बीच किसानों को खाद और बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है।

इसी मुद्दे को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी फतेहपुर ने ब्लॉक अध्यक्ष विजय बहादुर वर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बनाकर स्थानीय नायब तहसीलदार के माध्यम से उत्तर प्रदेश की राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मांग की गई कि किसानों को यूरिया खाद और सिंचाई के लिए समुचित बिजली आपूर्ति तत्काल सुनिश्चित की जाए ।

ज्ञापन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार किसानों के हितों की अनदेखी कर रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किसानों को मुफ्त बिजली देने और उनकी आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन आज जमीनी हकीकत इसके विपरीत है।

गांव-देहात के किसान इन दिनों सिंचाई के लिए बिजली की कमी से जूझ रहे हैं और यूरिया खाद के लिए दिनभर लाइन में खड़े रहकर भी कालाबाजारी के कारण अत्यधिक कीमतों पर खाद खरीदने को मजबूर हैं ।

कांग्रेसजनों ने यह भी कहा कि किसानों की यह स्थिति बेहद चिंताजनक है और सरकार की कथनी और करनी में भारी अंतर है।

उन्होंने राज्यपाल से अनुरोध किया कि किसानों की इस समस्या का संज्ञान लेते हुए शीघ्र समाधान कराया जाए। इस मौके पर कई वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें इन्द्रेश वर्मा, एडवोकेट अहमद सईद, राजा राम, भूपेंद्र कुमार, नसीर खान, कलीम नईमी, मोहम्मद रेहान, अकीक (पप्पू मलिक), कमल भल्ला, सुरेश कुमार, राम मिलन कन्नौजिया, प्रमोद कुमार, अनिल कुमार, हरिहर वर्मा, राजवीर सिंह, एडवोकेट अनवर, सुग्रीव कुमार, विजय कुमार, राम नरेश यादव, हंसराज आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी

कांग्रेस कमेटी ने स्पष्ट किया कि जब तक किसानों को उनके अधिकार नहीं मिलते, पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा। यह ज्ञापन किसानों के हितों की रक्षा की दिशा में एक जरूरी कदम बताया गया ।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment