अज्ञात चोरों ने एक घर को बनाया निशाना मोटरसाइकिल समेत मोबाइल हुई चोरी

मोटरसाइकिल समेत मोबाइल हुई चोरी

मसौली बाराबंकी । अज्ञात चोरों ने एक घर को बनाया निशाना जैसे जैसे मौसम में सर्दी बढ़ रही है वैसे वैसे चोर भी अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है।

इसी के चलते थाना क्षेत्र के ग्राम शहावपुर में एक गृह स्वामी के घर से अज्ञात चोरों ने एक मोबाइल और एक बाइक को निशाना बनाया है।

पीड़ित की तहरीर पर मसौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर किया है थाना क्षेत्र में थाना क्षेत्र के कस्बा शहाबपुर के मिर्जा नगर कटरा निवासी मो रईस पुत्र सईद के घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए बीती रात्रि करीब 2 बजे घर से मोबाइल फोन व एक मोटर साइकिल चोरी कर ले गये।

सुबह जब परिजन जगे तो देखा कि घर का सामना इधर उधर बिखरा पड़ा हुआ। परिजनों ने काफी जानकारी की लेकिन अज्ञात चोरों के बारे में कोई जानकारी हासिल नही हो सकी।

मोटरसाइकिल समेत मोबाइल हुई चोरी

पीड़ित ने मसौली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।थानाध्यक्ष यशकांत सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े