अमेज़न डाट इन ने की ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल की घोषणा

लखनऊ । अमेज़न डाट इन के बहु-प्रतीक्षित ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल आज छह अगस्त से आजादी का जश्न मनाने के लिए शुरू हो गया।

11 अगस्त तक चलने वाले इस फेस्टिवल में उपभोक्ता कलाकारों एवं बुनकरों, महिला उद्यमियों, स्टार्ट-अप्स, ब्राण्ड्स एवं स्थानीय स्टोर्स सहित विभिन्न विक्रेताओं की ओर विभिन्न कैटेगरीज़ जैसे स्मार्टफोन, कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स, ग्रॉसरी, फैशन, ब्यूटी असेन्शियल्स, होम एण्ड किचन, बड़े अप्लायन्सेज़, टेलीविज़न आदि में लाखों प्रोडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।

उपभोक्ता जाने-माने ब्राण्ड्स जैसे पोको, सैमसंग, वनप्लस, बोट, सोनी, एलजी, फायर टीवी स्टिक, प्लेस्टेशन, हैवल्स, विप्रो, लिवाइस, लैक्मे, कैडबरी, कोलगेट, आदि पर बेहतरीन ऑफर्स का फायदा पा सकते हैं।

इसके अलावा एसबीआई क्रेडिट कार्ड एवं ईएमआई लेनदेन के साथ तुरंत 10 फीसदी अतिरिक्त छूट का लाभ भी उठा सकते हैं।

एमज़ॉन पे उपभोक्ताओं को कई फायदे देता है जैसे एमज़ॉन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीददारी पर 5 फीसदी कैशबैक, एमज़ॉन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर नो कोस्ट ईएमआई के विकल्प।

ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल के दौरान उपभोक्ता अमेज़न लाइव के साथ जुड़ सकते हैं,

जहां विशेषज्ञ इन्फ्लुएंसर्स एवं क्रिएटर्स जैसे राजीव मखनी, बीबोम, टेक्नो रूहेज, टेकनिकल स्काय, गुंटस सेठी, शिवेश भाटिया, सारांश गोइला, टेक बुफे, शेफ रिपु होण्डा, प्रतिमा अधिकारी, इषिता मंगल, श्रेया जैन आदि के द्वारा इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किए जाएंगे।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े