प्रयागराज । आतंकी हमले के विरोध भाजपा कार्यकर्ताओं का कैंडल मार्च, फूलपुर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को गोमती इंटर कॉलेज स्थित प्रमोद पांडे की आवास से कैंडल जुलूस निकाल कर नगर पंचायत के इस्माइल गंज मोहल्ले होते हुए पूर्वी फाटक स्थित हनुमान मंदिर पर श्रद्धांजलि सभा करके विरोध दर्ज कराया ।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि आतंकवाद हमारे देश के लिए नासूर बन गया है जिसे जड़ से समाप्त करने की आवश्यकता है इसके लिए भाजपा की केंद्र सरकार कृतसंकल्पित है इस बड़े पैमाने पर काम चल रहा है जिसके चलते काफी हद तक इसका सफाया भी हो चुका है ।
भाजपा अनिल मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार पूरे देश से आतंकवादी गतिविधियों को समाप्त करके ही दम लेगी इसमें जो लोग भी शामिल होंगे उन्हें भी कठोर कार्रवाई से गुजरना पड़ेगा।
मौके पर डॉक्टर कमलेश मिश्रा लक्ष्मीकांत मिश्रा काका प्रमोद कुमार पांडे वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश चंद्र विश्वकर्मा सुरेंद्र मौर्य निवर्तमान मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता सभासद रजत केसरवानी भोला गुप्ता कुलदीप केसरी सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए देश से आतंकवादी को समाप्त करने के लिए लोगों से सहयोग की अपेक्षा रखते हुए उन्हें संकल्प दिलाया गया।
