ब्यूरो हकीम ए ए हाशमी
प्रयागराज । इफको , कार्डेट के 47 वें स्थापना दिवस के अवसर पर क्षेत्र के गुलचपा ग्राम में प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर उपस्थित कृषकों को संबोधित करते हुए कार्डेट प्रधानाचार्य डॉक्टर हरिश्चंद्र ने बताया की इफको देश के किसानों के विकास के लिए निरंतर प्रयास रत है
और भारतीय कृषि तकनीक में आधुनिक उर्वरकों के प्रयोग के लिए लगातार अनुसंधान कर रही है। इसी क्रम में इफको के दो तरल उर्वरक नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी किसानों के प्रयोग के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने रवि फसलों में नैनो डीएपी तरल एवं नैनो यूरिया प्लस के प्रयोग की विस्तार से जानकारी दी और अपील की की सभी कृषक मृदा परीक्षण के आधार पर ही खेतों में उर्वरकों का प्रयोग करें , इसके लिए कार्डेट में खेतों की मिट्टी की जांच निःशुल्क की जाती है।
सभा को संबोधित करते हुए इफको एवं कार्डेट के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी दी। इसी क्रम में कार्डेट के जैव उर्वरक इकाई के प्रभारी श्री राजेश कुमार सिंह ने आधुनिक कृषि में जैव उर्वरकों एवं जैव अपघटकों के प्रयोग की जानकारी विस्तार से दी और अपील की, कि किसान भाई अपने खेतों में पराली को जलाएं ना बल्कि जैव अपघटकों के प्रयोग से उसको खेत में ही सडा कर खाद बना दें।
इस अवसर पर उपस्थित कृषकों को पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण के लिए अमरूद नींबू जामुन आदि के पौधे वितरित किए गए । साथ ही सब्जी उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने हेतु उच्च गुणवत्ता युक्त टमाटर, बैंगन, मिर्च , व गोभी के पौध भी निःशुल्क वितरित किए गए।
कार्यक्रम में कॉर्डेट के अमित कुमार कुशवाहा ,अभिषेक प्रजापति के साथ ग्राम सभा के मोहम्मद मुख्तार, होरीलाल पटेल, बैजनाथ, बब्बूलाल सहित भारी संख्या में कृषक जन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए आईआरडीपी प्रभारी मुकेश तिवारी ने कार्यक्रम के अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।