सतर्कता से कार्यस्थल की पारदर्शिता को बढ़ावा मिलता है : इफको

IFFCO prayagraj

प्रयागराज । इफको फूलपुर इकाई में “समाज, जीवन और कार्यस्थल में सतर्कता के आयाम” विषय पर एक महत्वपूर्ण सतर्कता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. जितेन्द्र कुमार, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (आईआरटीएस) उत्तर मध्य रेलवे द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

डॉ. जितेन्द्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सतर्कता एक प्रणाली में शुचिता और पारदर्शिता बनाए रखने में अत्यधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि सतर्कता न केवल कार्यस्थल पर, बल्कि समाज की व्यवस्था और जीवन शैली पर भी गहरा प्रभाव डालती है। उनका कहना था कि सतर्कता का एक प्रमुख उद्देश्य कार्य की लापरवाही को पूर्व में ही पहचानना है।

इफको के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) संजय कुदेशिया ने इफको को विश्व की सबसे बड़ी सहकारी संस्था बताया और कहा कि इफको ने स्वयं पारदर्शिता को अपनाया है। उन्होंने बताया कि यहां सभी भुगतान कैशलेस प्रक्रिया के तहत होते हैं और श्रमिकों का पीएफ एवं कर्मचारी राज्य बीमा विनियम (ईएसआईसी) का पंजीकरण भी किया जाता है।

IFFCO prayagraj
सतर्कता से कार्यस्थल की पारदर्शिता को बढ़ावा मिलता है : इफको

मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय कुमार मिश्र ने कहा कि सतर्कता विभाग का मुख्य कार्य सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी के नेतृत्व में इफको लगातार तरक्की कर रहा है और शीर्ष प्रबंधन ने एक पारदर्शी संस्कृति को अपनाया है।

कार्यक्रम का संचालन शरद अग्निहोत्री ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन पी.के. वर्मा ने दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक संजय वैश्य, महाप्रबंधक ए.पी. राजेन्द्रन, संजय भंडारी, और अन्य कई विभागाध्यक्ष और अनुभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे। ,, इस गोष्ठी ने सतर्कता के महत्व को उजागर करते हुए कार्यस्थल की पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए एक मजबूत आधार प्रदान किया।

IFFCO prayagraj
सतर्कता से कार्यस्थल की पारदर्शिता को बढ़ावा मिलता है : इफको
TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े