प्रयागराज । इफ्को घियानगर फूलपुर में विश्व विख्यात हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर इफको कर्मचारी एवं न्यूजेन सिक्योरिटी गार्ड की टीमों के बीच वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वॉलीबाल मैच आर.के. कृष्णन स्टेडिम में मैत्री वातावरण में खेला गया जिसमें न्यूजेन सिक्योरिटी की टीम विजयी हुई।
कार्यक्रम का संचालन बबलेश मिश्र ने किया। स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शकों ने मैच का आनंद लिया। इफको खेलों का बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष विभिन्न खेलों में जैसे तैराकी,क्रिकेट,लॉन टेनिस, बैडमिन्टन, एथलेटिक,वॉलीबाल आदि खेलों में खेल प्रतियोगिता का आयोजन करता है।
इसके अतिरिक्त विभिन्न खेलों में कर्मचारी व उनके आश्रितों हेतु ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता है। इस दौरान महाप्रबंधक उत्पादन संजय भंडारी, विभागाध्यक्ष मानव संसाधन शम्भू शेखर, इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं इफको इम्पलाइज संघ के पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।