उत्तर प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस ने संभल में शहीदों के परिवारों की मदद का किया ऐलान : हसन आरिफ अंसारी

sambhal hinsa

अमरोहा (लखनऊ) । उत्तर प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस द्वारा यह जानकारी दी गई है कि एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही संभल में पुलिस की कार्रवाई के दौरान शहीद हुए पांच भाइयों के परिवारों से मिलने के लिए जाएगा।

इस प्रतिनिधि मंडल की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री हसन आरिफ अंसारी करेंगे। प्रतिनिधि मंडल शहीदों के परिवारों के दुख में सहभागी बनने और उन्हें मानसिक व आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से यह दौरा करेगा।

इस पहल के तहत, मोमिन कॉन्फ्रेंस के पदाधिकारी शहीद परिवारों को आर्थिक मदद देने के साथ-साथ उनके साथ संवेदना व्यक्त करेंगे।

संगठन ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रशासन द्वारा जिले में किसी भी तरह की राजनीतिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने के कारण अब तक मोमिन कॉन्फ्रेंस की तरफ से कोई सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सका है।

राजनीतिक गतिविधियों पर इस प्रतिबंध का असर यह हुआ है कि मोमिन कॉन्फ्रेंस की ओर से अब तक कोई प्रतिनिधि मंडल शहीद परिवारों से नहीं मिल सका था।

लेकिन अब, संगठन ने यह तय किया है कि वह प्रशासन की दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए संवेदनाओं को व्यक्त करने के लिए संभल पहुंचेगा।

मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता विशाल अहमद अंसारी एड. ने बताया कि जो भी पदाधिकारी और सदस्य इस प्रतिनिधि मंडल का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे अपना नाम कार्यालय सचिव श्री मोहम्मद शमीम अंसारी के पास भेज सकते हैं या ग्रुप में डाल सकते हैं।

इसके साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि शहीदों के परिवारों से मुलाकात के दौरान मोमिन कॉन्फ्रेंस उनके दुखों को साझा करने के साथ-साथ भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग करेगा।

संगठन का मानना है कि इस तरह के घटनाओं से पीड़ित परिवारों को समर्थन और संवेदनाओं की आवश्यकता होती है, और यही उद्देश्य लेकर मोमिन कॉन्फ्रेंस का प्रतिनिधि मंडल जल्द ही संभल पहुंचेगा।

इस पहल के माध्यम से उत्तर प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस ने एक बार फिर यह साबित किया है कि समाज के हर वर्ग के साथ खड़ा रहकर उनकी मदद करना उसका मुख्य उद्देश्य है।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े