उ.म.रे. ने स्क्रैप की बिक्री कर 100.89 करोड़ रूपये का राजस्व संगृहीत किया

tsoi local news

कानपुर । उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेन्द्र चन्द्र जोशी के नेतृत्व मे अगस्त माह को उत्तर मध्य रेलवे ने स्क्रैप विक्री से 100.89 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है।

पिछले वर्ष की तुलना में यह लक्ष्य 20 दिन पहले ही प्राप्त कर लिया गया है। स्क्रैप का निपटान एक महत्वपूर्ण गतिविधि है। स्क्रैप से राजस्व अर्जित करने के साथ-साथ कार्य-परिसरों को साफ-सुथरा रखने में मदद मिलती है।

उत्तर मध्य रेलवे “जीरो स्क्रैप” का दर्जा हासिल करने के लिए मिशन मोड में स्क्रैप का निपटान करने के लिए प्रतिबद्ध रहती है।

tsoi local news

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े