किसान सस्ती और टिकाऊ खेती के लिए करे नैनो उर्वरकों का प्रयोग

किसान सस्ती और टिकाऊ खेती

प्रयागराज : किसान सस्ती और टिकाऊ खेती के मध्यम से प्रयागराज के खानपुर डांडी ग्राम में बुधवार को आयोजित प्रक्षेत्र दिवस कार्यक्रम में किसानों को सस्ती और टिकाऊ खेती के लिए नैनो उर्वरकों के उपयोग के महत्व पर जानकारी दी गई।

कारडेट प्रधानाचार्य डॉ. हरिश्चंद्र ने उपस्थित किसानों को इफको द्वारा विकसित उर्वरकों नैनो यूरिया प्लस और नैनो डीएपी के प्रयोग के लाभों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इन उर्वरकों के प्रयोग से किसान अपनी लागत को कम कर सकते हैं और उपज में सुधार कर सकते हैं।

मृदा परीक्षण और सही उर्वरकों के चयन की सलाह :-

डॉ. हरिश्चंद्र ने किसानों को मृदा परीक्षण की आवश्यकता पर बल दिया और बताया कि कारडेट फूलपुर में निःशुल्क मृदा परीक्षण की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने सलाह दी कि किसान मृदा परीक्षण के आधार पर ही उर्वरकों का चुनाव करें, ताकि फसल में आवश्यक तत्वों की पूर्ति हो सके और अंधाधुंध रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग न हो।

रबी फसलों के लिए नैनो डीएपी का प्रयोग :-

उन्होंने विशेष रूप से रबी फसलों में नैनो डीएपी और नैनो यूरिया प्लस का उपयोग करने का सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि 5 मिलीलीटर नैनो डीएपी और जैव उर्वरक का बीज शोधन से 50% तक डीएपी की खपत घटाई जा सकती है।

इसके साथ ही, बोआई के बाद 30-35 दिन में नैनो डीएपी और नैनो यूरिया का चार मिलीलीटर पानी में घोल बनाकर फसलों पर छिड़काव करने से फसल की उपज में वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि सागरिका दानेदार का प्रति एकड़ 10 किलोग्राम प्रयोग करने से डीएपी की आवश्यकता को कम किया जा सकता है।

जैव उर्वरकों और पराली प्रबंधन का महत्व :-

कारडेट जैव उर्वरक इकाई के प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने जैव उर्वरकों और जैव अप घटकों के प्रयोग पर जोर दिया। उन्होंने किसानों से अपील की कि खेतों में पराली को जलाने के बजाय जैव अप घटकों का उपयोग करके उसे खाद में बदलें, जिससे मिट्टी की उर्वरता भी बनी रहती है और पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है।

सब्जी उत्पादन को प्रोत्साहन :-

प्रक्षेत्र दिवस के अंतर्गत उपस्थित किसानों को सब्जी उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने हेतु उच्च गुणवत्ता वाले टमाटर, बैंगन, मिर्च, और गोभी के पौध भी निःशुल्क वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य किसानों की आमदनी में वृद्धि और उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करना है।

कार्यक्रम का संचालन आईआरडीपी के प्रभारी मुकेश तिवारी ने किया और अंत में उन्होंने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर रवि प्रताप सिंह, रणजीत सिंह, जगदीश नारायण मिश्र, महेंद्र यादव, यदुनाथ यादव, जगदंबा प्रसाद तिवारी, सूबेदार भारतया समेत बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

किसान सस्ती और टिकाऊ खेती
किसान सस्ती और टिकाऊ खेती के लिए करें नैनो उर्वरकों का प्रयोग
TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े