केंद्रीय आयुक्त ने इफ्को को सहयोग देने का दिया आश्वासन

IFFCO Phulpur

प्रयागराज । इफ्को फूलपुर के परिसर मे गत 2 दिसम्बर 2024 को केन्द्रीय वस्तु एंव सेवा कर विभाग प्रयागराज द्धारा वस्तु एंव सेवाकर अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों एंव उनके अनुपालन में आ रही चुनौतियों पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्त केंद्रीय वस्तु सेवा कर विजय कुमार सिंह ने इफ्को के प्रबंध निदेशक डाॅ उदय शंकर अवस्थी को अंतराष्ट्रीय सहकारिता समिति आई .सी .ए की ओर से रोशडेल पायनियर्स पुरुस्कार से सम्मानित होने पर इफ्को फूलपुर के सभी अधिकारियों व कर्मचारियो को बधाई दी ।

सिंह ने आशा व्यक्त करते हुए कहा डाॅ अवस्थी के नेतृत्व मे नैनो उर्वरकों का जो आंदोलन चल रहा है यह जल्द ही सफलता के शीर्ष पर होगा ।

सिंह ने अपने विभाग की तरफ से इफ्को को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया कार्यक्रम के प्रारम्भ मे संतोष कुमार सिंह संयुक्त महा प्रबंधक (वित्त एवं लेखा ) इफ्को ने गुलदस्ता भेंटकर शाल पहनाकर आयुक्त का स्वागत किया ।

कार्यक्रम के पश्चात आयुक्त ने अपनी टीम के साथ इफ्को स्थित नैनो संयत्र का भ्रमण किया । टीम का स्वागत अरुण कुमार संयुक्त महाप्रबंधक नैनो ने किया।

IFFCO Phulpur

सभी अतिथि कोरडेट गये जहां कोरडेट के प्राधानाचार्य डाॅ हरिश्चंद ने आयुक्त का आगवानी करके स्वागत किया ।आयुक्त ने स्वयं डोन उड़ाया तथा कोरडेट द्धारा क्रियान्वित योजनाओ की जानकारी रुचि पूर्वक लिया

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े