क्षेत्र की समस्याओ को वैगर भेदभाव के दूर करना पहली प्राथमिकता , पेट्रोल पम्प पर सपा कार्यालय का उद्घघाटन Ex विधायक ने किया

प्रयागराज । प्रयागराज जौनपुर मार्ग पर स्थित पेट्रोल पम्प पर सपा कार्यालय का उद्घघाटन Ex विधायक मुज़तबा सिद्दीकी फूलपुर ने किया उपास्थित संगठन के कार्यकर्ता ओ ने मिठाई का वितरण किया । सूत्र के माने तो फूलपुर विधान सभा के उप चुनाव के भावी विधायक उम्मीदवार मुज़तबा सिद्दीकी को सपा पार्टी के हाई कमान ने चुनाव लडने के तैयारी मे जुटने का इशारा कर दिया है ।

कार्यालय के उद्घघाटन के बाद से क्षेत्रीय कार्यकर्ता ओ का आवागमन एवं संगठन के पदाधिकारियो का गहमागहमी शुरु हो गई । चुनावी बैतरणी को पार करने के लिए संगठन के लोग तर्कबितर्क मंथन शुरु कर दिया । क्षेत्रीय समस्याओ नाली सड़कों का जल जमाव दूर करने की बात सामने आने लगी ।जिसमें कनौजा खुर्द , वीरकाज़ी रोड प्रमुख्ता के साथ उठाया गया । Ex विधायक ने आश्वासन दिया की हमें चुनाव जिताये सड़क नाली सब बन आऊंगा समस्या को हर क्षेत्र मे दूर करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी ।

किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा । उद्घघाटन के मौके पर सपा के अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष गंगापार/प्रयागराज अशफाक अहमद सिद्दीकी , फूलपुर विधान सभा अध्यक्ष मो०शकील इस्माइल , राम अवध पाल , अमर बहादुर यादव ,एजाज अहमद सिद्दीकी , सैय्यद जियाउद्दीन , सर्वजीत पाल ,त्रिभुन नाथ यादव , मो०असलम , इरफान अहमद , आदि लोगों ने कार्यालय पहुंचकर अपनी उपास्थिति दर्ज कराई

Leave a Comment