बाराबंकी : प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता 2024 का आयोजन रविवार को रामसनेहीघाट मिनी पायका मैदान में हुआ, जहां राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से युवा न केवल अपनी मेहनत को साबित कर सकते हैं बल्कि अपने भविष्य को भी संवार सकते हैं।
सतीश शर्मा ने प्रतियोगिता के दौरान कहा, “खेल ऐसे क्षेत्र हैं जहां हार और जीत को सहजता से स्वीकार करना सिखाया जाता है। यह प्रतियोगिता आने वाली पीढ़ी को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है और उनमें देश के प्रति कुछ करने का जज़्बा पैदा करती है।” उन्होंने आयोजन समिति की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है!
प्रतियोगिताओं के परिणाम :-
प्रतियोगिता में वॉलीबॉल में बनीकोडर ने विजेता का खिताब जीता, जबकि नगर पंचायत रामसनेहीघाट उपविजेता रही। कबड्डी में रामार्पित गाजीपुर ने पहला स्थान हासिल किया, वहीं रामाभिलास चौरी उपविजेता बनी। रस्साकसी में धरौली विजेता बनी, जबकि रामार्पित गाजीपुर ने उपविजेता का खिताब प्राप्त किया।
राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने विजेता और उपविजेता टीमों को प्रमाण पत्र, खेल किट और शील्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह रिंकू ने कहा, “खेलों से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि सरकार भी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।”
प्रतिभागियों को बधाई :-
आयोजन सचिव आशीष सिंह ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व आयोजन सचिव आशीष सिंह जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि परमेंद्र विक्रम सिंह बाबा, और अन्य खेल प्रेमी शामिल थे।
इस तरह के आयोजन से निश्चित रूप से ग्रामीण युवा अपनी प्रतिभा को निखारने में सफल होंगे, जिससे न केवल क्षेत्र का बल्कि देश का नाम भी रोशन होगा।