लखनऊ : अक्टूबर का महीना अपने साथ त्योहारों के मौसम के आगाज का संदेश और खुशियां लेकर आता है और इसके साथ उत्सव का माहौल आता है। त्योहार की खुशियों को और बढ़ाने के लिए जिंदगी डीटीएच लेकर आया है कार्यक्रमों का एक विशेष लाइन-अप।
इसमें मशहूर फैमिली शोज़ से लेकर दिलचस्प ड्रामा और हल्की-फुलकी कॉमेडी का पूरा गुलदस्ता है, जिसे हर किसी के मूड और पसंद को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इस महीने में दर्शकों के लिए कंटेंट की एक बेहद बड़ी लिस्ट पेश की जा रही है, जिसमें क्लासिक और सबसे पसंदीदा शोज़, दिल को भाने वाले बेहतरीन ड्रामा और शॉर्ट फिल्में भी हैं।
जिंदगी के पास सबके लिए कुछ ना कुछ है ताकि अक्टूबर महीने में पूरे परिवार के मनोरंजन के लिए यह एकमात्र जगह बन जाए। , महीने की शुरुआत करते हुए जिंदगी डीटीएच अपने साथ लेकर आया है थायस की दिलकश कहानी।
फिलहाल इसका पहली बार प्रसारण हर दिन शाम 6 बजे किया जा रहा है। इस इमोशनल ड्रामा में जुनैद खान, हीरा मणि और फराह शाह जैसे कलाकार हैं। इसमें रूबाब की कहानी दिखाई गई है। उसकी तिकड़मबाज मां जेहरा की वजह से अशर के लिए उसके प्यार को कई सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
इसकी वजह से दिल टूटते हैं और इस शो के मुख्य किरदरों को सभी गलतफहमियों और उलझनों के बीच एक होने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। पहली बार भारतीय दर्शकों के लिए प्रसारित हो रही झूठी अब हर दिन रात 9 बजे देख सकते हैं। इसमें रियल लाइफ जोड़ी इकरा अजीज और यासिर हुसैन, निरमा के इर्द-गिर्द बने एक कॉमेडिक ड्रामा में नजर आ रहे हैं।
दरअसल, एक लड़की निरमा अपने सपनों के पीछे भागते हुए कई सारे झूठ के जाल में फंस जाती है। दर्शकों का एक और पसंदीदा शो, सुनो चंदा में इकरा के साथ फरहान सईद अपने सीजन 1 और 2 के साथ वापस लौट रहे हैं। दर्शकों के उत्साह को और बढ़ाने के लिए इसका प्रसारण 14 अक्टूबर और 29 अक्टूबर से किया जा जाएगा।
सेलिब्रेशन के ही इर्द-गिर्द बनी दो नई शॉर्ट फिल्में, नाम क्या रखा का प्रसारण 13 अक्टूबर को और इसके सीक्वल नाम क्यों रखा का 27 अक्टूबर को किया जाएगा। नाम क्या रखा में यूनिवर्सिटी के दो करीबी दोस्तों के बीच प्यार हो जाता है, लेकिन सामाजिक दबाव की वजह से दोनों अलग हो जाते हैं। लड़की की शादी कहीं और हो जाती है।
सात सालों के बाद, अचानक ही एक हॉस्पिटल में दोनों मिलते हैं और पुराने जज्बात फिर से उमड़ने लगते हैं। इसके सीक्वल में दोनों के सफरनामे को आगे बढ़ाया गया है, क्योंकि ये दोनों ही इस उलझे हुए रिश्ते को समझने की कोशिश कर रहे होते हैं और इसी क्रम में उन्हें दोस्ती का सही मतलब समझ आता है।
तो फिर हंसी-ठहाकों से भरी इन दो दिलचस्प फिल्मों को देखना ना भूलें। इसके साथ ही 10 अक्टूबर से सजल अली, बिलाल अब्बास खान और शहरयार मुनावर अभिनीत, कुछ अनकही देखना ना भूलें; वहीं हुमायूं सईद और आयजा खान के अभिनय से सजे शो ‘मेरे पास तुम हो’ 23 अक्टूबर से देखें।
वहाज अली, हानिया आमिर, और ज़ावियार नौमान इजाज जैसे सितारों से सजे शो ‘मुझे प्यार हुआ था’ का प्रसारण 29 अक्टूबर से किया जा रहा है। जबकि, जश्न-ए-सुपरस्टार्स के स्लॉट में हर रविवार को 6 अक्टूबर से फवाद खान और माहिर खान अभिनीत शो हमसफर का प्रसारण किया जाएगा।
भारत में मेरे पास तुम हो और सुनो चंदा का प्रसारण सबसे पहले क्रमश: अगस्त और अक्टूबर 2023 में किया गया था। ये दोनों ही शो देशभर मे दर्शकों को बेहद पसंद आए थे। पिछले साल रिलीज होने के बाद अत्यधिक लोकप्रियता और प्यार बटोरने के बाद, दोनों ही सीरीज इस अक्टूबर जिंदगी डीटीएच पर लौट रही है।
जब पहली बार यह शो रिलीज हुआ था तो फरहान सईद और हुमायूं सईद ने भी भारतीय दर्शकों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया था। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा था। सुनो चंदा के नायक और सिंगर फरहान सईद ने अपनी बात रखते हुए कहा, “सुनो चंदा’ सीरीज मेरे दिल के बेहद करीब है और इसके दो सीजन के लिए अरसल की भूमिका निभाना बहुत अच्छा एहसास था। वह मजेदार है, जिंदादिल है और उसका परिवार कमाल का है।
मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि जिंदगी डीटीएच चैनल के माध्यम से भारत के फैन्स सुनो चंदा की दुनिया में दाखिल हो पाएंगे। यह पूरी तरह से पाकिस्तानी ड्रामा है, जिसमें मनोरंजन का तड़का है, रोमांस, कॉमेडी और कई ऐसे पल हैं जोकि दर्शकों को इमोशनल कर देंगे। यह एक जबर्दस्त सफर है और मुझे उम्मीद है कि भारतीय दर्शकों को यह बहुत पसंद आने वाला है।’
‘मेरे पास तुम हो ‘ के नायक हुमायूं सईद 2023 में भारत में प्रसारित हुए इस शो के दौरान अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा, “मेरे पास तुम हो’ एक ऐसा शो है, जिसे पाकिस्तान में काफी पसंद किया गया और इसके फैन्स की तादाद बहुत ज्यादा है। जिंदगी सीमा पार के इस कंटेंट को अपने फैन्स के सामने पेश करने में कामयाब हो गई है, जो मुझे काफी अच्छा लगा।
मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि जिंदगी डीटीएच बड़े पैमाने पर इस शो को पहुंचाने के लिए इसे बेहद ही धूम-धड़ाके के साथ लॉन्च करने वाला है। मुझे उम्मीद है जिस तरह पाकिस्तान में इस शो को ढेर सारा प्यार मिला, भारत में भी उतना ही प्यार मिलेगा।
मेरे पास तुम हो की अपार सफलता का कारण इसकी कहानी है, जोकि मनोरंजन के लिहाज से बनाई गई कहानियों के टॉपिक से काफी हटकर है।
’डीटीएच टाटा प्ले (चैनल नंबर 154), डिश टीवी और डी2एच (चैनल नंबर 117), और एयरटेल टीवी (चैनल नंबर 102) पर, विशेष रूप से जिंदगी देखिए और इन बेहतरीन फिल्मों और सीरीज का आनंद लेते हुए त्योहारों का जश्न मनाएं !!