जिलाधिकारी ने देखा शहीद उद्यान का विकास मॉडल

उमाकांत सिंह
हरदोई : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कलेक्ट्रेट में वंदन योजना के अंतर्गत शहीद उद्यान में होने वाले कार्यों के 3 डी मॉडल को देखा।

उन्होंने जेल रोड की ओर खुलने वाले द्वार सहित अन्य द्वारों के सौंदर्यीकरण के सम्बन्ध में अधिशाषी अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि शहीद उद्यान को इस प्रकार विकसित किया जाये कि आने वाले लोगों को आकर्षक लगे।

District Magistrate saw the development model of Shaheed Udyan

उद्यान में स्थित तालाब को विकसित किया जाये। आने वाले लोगों के लिए वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाये। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी को कलेक्ट्रेट में आने वाले लोगों के लिए उपयुक्त स्थान पर शौचालय का निर्माण जल्द प्रारम्भ कराया जाये

Leave a Comment