संवाददाता रिजवान अहमद
मसौली, बाराबंकी । जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार ने बुधवार को मसौली ब्लॉक की ग्राम पंचायत बड़ागांव में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत क्षय रोग से पीड़ित मरीजों को पोषण पोटली वितरित की।
कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। इस पहल का उद्देश्य टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराकर उन्हें बीमारी से लड़ने में मदद करना है।
पंचायत भवन सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में 13 टीबी मरीजों को लाई, चना, गुड़, सत्तू, मूंगफली, गजक और दवाइयों से युक्त पोटली प्रदान की गई।
जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार ने बताया कि टीबी के उपचार में दवाओं के साथ पौष्टिक आहार बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर मरीज अक्सर पोषक तत्वों की कमी का सामना करते हैं,
जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है। इस जरूरत को ध्यान में रखते हुए छह महीने तक फूड बास्केट प्रदान की जाएगी।
खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव ने मरीजों को नियमित दवाओं का सेवन और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि सही देखभाल और उपचार से टीबी को जड़ से खत्म किया जा सकता है। क्षय रोग समन्वयक मनीष कुमार श्रीवास्तव ने मरीजों को बताया कि दवा नाश्ते के बाद लें और गर्म तासीर वाली चीजों से परहेज करें।
उन्होंने पौष्टिक भोजन, हल्के व्यायाम और सही दिनचर्या अपनाने का सुझाव दिया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा, ग्राम प्रधान नूर फातिमा, पंचायत सचिव जैसराम, पंचायत सहायक सैय्यदा बानो, शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहुएं, और टीबी मरीज उपस्थित रहे। इसी क्रम में मसौली पंचायत भवन में ग्राम प्रधान नाजमा अंसारी की मौजूदगी में छह टीबी मरीजों को भी पोषण पोटली वितरित की गई।