कानपुर । जीएमसी आरपीएफ पोस्ट सुरुचि शर्मा ने बताया की आरपीएफ पुलिस को सूचना मिली की रेलवे की संपत्ति की दो तुकड़े पांच पांच मीटर के छह कोर सिग्नल केबिल दस मिटर लम्बाई हैं जिसके साथ दो युवक जीएमसी यार्ड एरिया में टहल रहे हैं।
जिनको क्राइम विंग की मदद से गिरफ्तार किया गया। दोनो ने अपना नाम नियाज मुंशी पुरवा निवासी शमशाद पुत्र बाबा कुटी बाबूपुरवा निवासी बताया। जिनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ़्तारी करने वाली टीम में जीएमसी उ० नि० मुकेश कुमार, का० रमेश नाविक, जगत पाल, क्राइम विंग से सहायक उप निरीक्षक अजय पाल मौजूद रहें।