जी एस सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने किया पौधारोपण

लखनऊ । दिनांक 8 जुलाई 2024 समय प्रातः 8.00 बजे पौधारोपण अभियान के अंतर्गत स्थान-विवेकानंद पार्क निकट गुडलक लॉन राजाजीपुरम,लखनऊ में संस्था जी एस सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी* के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, पौधारोपण कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शुभा श्रीवास्तव के द्वारा हुआ,कार्यक्रम में संस्था की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम की थीम एक पौधा अपनी माँ के नाम अभियान में सभी क्षेत्रीय लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।

संस्था की ओर से सर्वश्री शैलेन्द्र साहू, श्रीकृष्ण पाण्डेय, मुकेश यादव, रवि शंकर, सुमित अग्रवाल गोविंदा, दीपक वर्मा, प्रमोद वर्मा, डॉ चंद्रेश, प्रमोद वर्मा, मुन्ना यादव गुलबीर सिंह, सोनवीर चौधरी, सर्वश्रीमती शुभा श्रीवास्तव, पिंकी श्रीवास्तव सरिता श्रीवास्तव खुशबू गोश्वामी आदि लोगों ने पौधा लगाकर पर्यावरण की सुन्दरता और हरियाली बढ़ाने में योगदान दिया।

पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महासचिव श्री अरुण कुमार शुक्ला ने सभी का ह्रदय आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े