जैदपुर में बिजली संकट: चेयरमैन के प्रयास और SDO का तबादला, जनता को समाधान की उम्मीद

जैदपुर में बिजली संकट
लापरवाह एसडीओ का हुआ तबादला, जनता के कामों की अनदेखी पड़ी भारी !

इमामुद्दीन

बाराबंकी : जैदपुर में बिजली संकट “ 17 जून 2025: जैदपुर नगर पंचायत में बिजली की वर्षों पुरानी समस्या ने आखिर प्रशासन को झकझोरा।

चेयरमैन श्रीमती नीलोफर ने 10 जून को ऊर्जा मंत्री, उ.प्र. को पत्र लिखकर गढ़ी कदीम (चमन, लोधपूरा), अली अकबर कटरा (दलित बस्ती, नई बस्ती) और नयापूरा (नूर कॉलोनी) में पांच साल से बिजली की कमी व नयापूरा में ओवरहेड टैंक के पंप की निष्क्रियता का मुद्दा उठाया।

इससे गर्मी में बच्चों और बुजुर्गों को भारी परेशानी हो रही थी। इससे पहले, चेयरमैन प्रतिनिधि दाऊद अलीम ने स्थानीय लोगों के साथ जैदपुर पावर हाउस जाकर SDO से बात की थी।

इस मुलाकात और SDO की कार्यप्रणाली पर उठे सवालों ने खासी चर्चा बटोरी। बार-बार शिकायतों के बावजूद समाधान न होने से स्थिति तनावपूर्ण थी।

चेयरमैन के पत्र ने ऊर्जा मंत्री, सांसद तनुज पुनिया, जिलाधिकारी और विद्युत विभाग के अधिकारियों का ध्यान खींचा। परिणामस्वरूप, जैदपुर SDO का तबादला हुआ। अब जनता बिजली और पानी की समस्याओं के जल्द समाधान की उम्मीद कर रही है।

जैदपुर में बिजली संकट

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment