जैदपुर में मेडिकल स्टोर पर चेक किए गए कैमरे और बिल की जाँच

महमूद आलम

बाराबंकी : जिलाधिकारी द्वारा जपनद में कार्यरत सभी मेडिकल स्टोर्स पर सी०सी०टी०वी० कैमरे लगवाये जाने तथा नारकोटिक्स औषधियों की अनाधिकृत व्यक्तियों को विकी किये जाने पर प्रभावी रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के जैदपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैदपुर के आस पास स्थित मेडिकल स्टोर की जांच

की गई जिसमें भारत मेडिकल स्टोर, राज मेडिकल्स, शुभम मेडिकल स्टोर, तथा वर्मा मेडिकल स्टोर सम्मिलित सभी मेडिकल स्टोर पर सी०सी०टी०वी० कैमरा लगे हुए पाये गये जिनकी रिकार्डिंग की जांच की गई। भारत मेडिकल स्टोर तथा वर्मा मेडिकल स्टोर पर

नियमित विकय अभिलेख जारी नहीं पाए गये तथा शेडयूल एच 1 की औषधियों के संबंधित अभिलेख रक्षित नहीं पाए गये इसके संबंध में चेतावनी दी गयी कि नियमित रूप से विकय बिल जारी करें तथा शेडयूल एच 1 की औषधियों के संबंधित अभिलेख नियमित अपडेट रखें तथा सी०सी०टी०वी० कैमरे संचालित रखें। सभी मेडिकल स्टोर की संबंधित निरीक्षण आख्या अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु अनुज्ञापन प्राधिकारी (विक्रय) को प्रेषित किये गये ।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े