ज्वेलरी व घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,गैंग लीडर समेत कुल 05 नकबजनों/चोर गिरफ्तार

ज्वेलरी व घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
लखनऊ । थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना व सीसीटीवी फूटेज के आधार पर दुकान का शटर एवं घरो के ताले तोडकर रुपये व कीमती जेवरात चोरी करने वाले कुल 05 अभियुक्तों 01-अभिषेक गौतम पुत्र स्व० विनोद गौतम नि0-358/176 बिहारीपुर, निकट बावली चौकी थाना सादतगंज लखनऊ उम्र 23 वर्ष।

02-रजत विश्वकर्मा पुत्र स्व० वीरेन्द्र विश्वकर्मा नि०- बताशे वाली गली, निकट बावली चौकी, थाना सआदतगंज लखनऊ उम्र 22 वर्ष। 03-अनुज कुमार पुत्र स्व० जयशंकर नि०- ग्राम विरुरा थाना पीजीआई लखनऊ उम्र 23 वर्ष।

04-अभिषेक उर्फ देशराज पुत्र स्वं राजेश नि०- कनक सिटी, बेलवाली मस्जिद के पीछे, पानी की टंकी के पास किराये पर, थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र 22वर्ष।

 ज्वेलरी व घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
ज्वेलरी व घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

 

05-आकाश कश्यप पुत्र बहादुर सिंह नि०- सुमित नगर, फरीदीपुर थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र 24 वर्ष। को गिट्टी प्लॉट सर्विस रोड फरीदीपुर थाना क्षेत्र ठाकुरगंज से दिनांक-03.09.2024 को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0-0396/24 धारा 331(4)/305ए बीएनएस थाना ठाकुरगंज लखनऊ व मु0अ0सं0 0361/24 धारा 305(A)/331(4) बीएनएस थाना ठाकुरगंज लखनऊ का सफल अनावरण करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। लाखों रुपये के माल मसरुका जेवरात बरामद किया गया है।

पराध का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए डीसीपी ने कहा कि नांक-08.08.2024 को वादी नरेन्द्र कुमार पुत्र मुन्ना लाल द्वारा लिखित तहरीरी सूचना दी गयी कि अज्ञात चोरों द्वारा दिनांक-06-07/08/2024 की रात उनके फरीदीपुर स्थित घर से लाखों रुपये के जेवरात व नगदी रुपये चोरी कर ली गयी है जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-0361/24 धारा 305(A)/331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

ठीक इसी प्रकार दिनांक-28/08/2024 को वादी मुकदमा अतुल श्रीवास्तव पुत्र स्व० राज नारायण द्वारा दिनांक-26-27/08/24 की रात लालाबाग petrol pump स्थित ज्वेलरी की दुकान से चाँदी के जेवरात चोरी किये जाने संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 0396/24 धारा 331(4)/305ए बीएनएस पंजीकृत किया गया।

पुलिस तत्काल हरकत में आयी और करीब 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तथा सर्विलांस टीम की मदद लेते हुये सरगना समेत पूरे गिरोह को लाखों के जेवरात व नगदी समेत पकड़ लिया गया।

उपरोक्त मुकदमें में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। अपराध का तरीका- गैंग का सरगना अभिषेक गौतम जिसपर करीब डेढ दर्जन मुकदमे पंजीकृत है सड़क-मुहल्ले मे घुम-घूम कर रैकी करता है तथा ऐसे घर एवं दुकान जिसमें ताले लगे है

 ज्वेलरी व घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
ज्वेलरी व घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

 

उसको चिन्हित करता है और अपने साथिओं के साथ घर का ताला एवं शटर तोडकर चोरी एंव नकबजनी की घटना के अंजाम देता है घर-दुकान के अंदर सरगना अभिषेक गौतम और रजत विश्वकर्मा घुसते है तथा अनुज कुमार एवं अन्य थीगण घर- दुकान के बाहर लोगों पर नजर रखता है फिर सभी जेवरात तौलने वाले तराजू से मिल बाट कर माल को ठिकाने लगाते थे।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े