लखनऊ । थाना गोमती नगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27.8.2024 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0 सं0 400/2024 धारा 303(2)/317(2) बी.एन.एस थाना गोमतीनगर लखनऊ से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया व गिरफ्तार अभियुक्त के पास से मुकदमें में चोरी गयी 01 अदद मोटरसाईकिल बरामद की गयी।
पुलिस ने बताया की दिनांक:-22-08-2024 को आवेदक सलाउद्दीन नि0-2/244 विवेकखण्ड गोमतीनगर लखनऊ मो0न0-70076427979 द्वारा एक किता प्रार्थना पत्र बावत- अभियुक्त द्वारा वादी की मो0सा0 CD DELUX, गाडी नं0 न0-UP 32 CF 7702 रंग मैरून के चोरी हो जाने के विषयक दाखिल किया गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0-0400/2024 धारा-303(2) बीएनएस थाना गोमतीनगर कमिश्नरेट लखनऊ, दिनांक घटना 20.08.2024, समय-21.15 बजे, घटनास्थल-2/244 विवेकखण्ड माननीय पूर्व मत्री मोहसिन रजा साहब का आवास गोमतीनगर लखनऊ बनाम अज्ञात पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 श्री भानु प्रताप को सुपुर्द हुयी।
उपरोक्त अभियोग में पुलिस टीम द्वारा चोरी गयी मोटरसाईकिल की तलाश, सुरागरसी पतारसी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निरन्तर प्रयास किया जा रहा था कि मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राज बहादुर पुत्र स्व० शेर बहादुर सिराज निवासी ग्राम- गड़ी बठौली, थाना- असन्दरा जिला बाराबकीं उम्र 18 वर्ष को दिनांक 27.8.2024 समय 20.30 बजे मिठाईलाल चौराहे गोमतीनगर के पास से गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तार अभियुक्त राज बहादुर उपरोक्त के पास से उक्त मुकदमें में चोरी गयी मोटरसाईकिल HERO HONDA CD DELUXE, गाडी नं0 UP32CF7702, रंग मरून बरामद की गयी।