दहेज लोभियों ने विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से भगाया

विवाहिता को घर से निकाला, दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज

राय बरेली । दहेज लोभियों ने मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से भगा दिया। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर उसके पति,सास,ससुर ननद सहित 6 लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया है।

सलोन थाना क्षेत्र के पूरे रमजानी मजरे केवली महिमा निवासिनी आलिया बानो पुत्री मोहम्मद असलम की शादी नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बभन पुर निवासी ‌शकील अहमद पुत्र निजाम अहमद के साथ 12 नवंबर 2021को हुई थी।

शादी में घर वालों ने लगभग 12 लाख रुपए खर्च किए थे लेकिन ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे और कुछ दिन बाद से ही मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।

सबने मिलकर पीड़िता को दहेज में पांच लाख रुपए और स्विफ्ट कार की मांग को लेकर मारा पीटा और बिना मांग पूरी किए घर से लौटने पर जान से मारने की धमकी दी।

विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति शकील अहमद,सास कमर जहां,ससुर निजाम अहमद,ननद जीनत बानो,ननद फरहीन बानो, ननद गुलशन बानो निवासीगण ग्राम सभा बभनपुर थाना नसीराबाद के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न सहित सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

plugins
Author: plugins

Leave a Comment