दादा मियां की दरगाह पर समाजसेवियों और पत्रकारों ने पेश की अकीदत की चादर

लखनऊ माल एवेन्यू स्थित हजरत मोहम्मद नबी शाह रहo बाबा के उर्स मुबारक बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस मुबारक मौक़े पर दरगाह पर समाजसेवियों और पत्रकारों ने भी श्रद्धा के साथ चादर चढ़ाई और देश में आपसी भाईचारे, शांति, और समृद्धि की कामना के लिए सामूहिक रूप से विशेष प्रार्थनाएं कीं।

Social workers and journalists presented the sheet of Aqidat at Dada Mian's Dargah.
दादा मियां की दरगाह पर समाजसेवियों और पत्रकारों ने पेश की अकीदत की चादर

इस अवसर पर फरहत हसन,प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीज सिद्दीकी और उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद, सचिव जुबैर अहमद, काशांन्न ए वारिस के अध्यक्ष अरशद मुर्तजा वारसी,महासचिव मोहम्मद इमरान,

मुर्तुजा अली,शाकिब भारत,प्रिन्ट मीडिया के राष्ट्रीय महामंत्री परवेज़ अख़्तर,एस.बी न्यूज़ के शबाब नूर, मोहम्मद इकराम उर्फ गुड्डू,वरिष्ठ छायाकार आरिफ़ मुकीम, एन आलम, मोहम्मद फैज़, सय्यद इक़बाल, फ़हीम अहमद, मोहम्मद अरशद,वसी अहमद सिद्दीकी,साजिद अली, आफाक,जावेद बेग इत्यादि मौजूद रहे।इन सबकी मौजूदगी में दरगाह के सज्जादा नशीन व मुतवल्ली हज़रत ख़्वाजा शबाहत हसन शाह ने मजार शरीफ पर समाज के सभी वर्गों और पत्रकारों की खुशहाली के लिए अल्लाह से दुआएं मांगी।

Social workers and journalists presented the sheet of Aqidat at Dada Mian's Dargah.
दादा मियां की दरगाह पर समाजसेवियों और पत्रकारों ने पेश की अकीदत की चादर

इस मौके पर सज्जादा नशीन हज़रत ख़्वाजा शबाहत हसन शाह, ने बताया किस उर्स में देश के विभिन्न हिस्सों से आए हुए श्रद्धालु मोहम्मद अली शाह दादा मियां को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं, रात भर सूफ़ी कव्वाली होती है इसी के साथ लंगर का आयोजन व वितरण भी किया जाता है। इस अवसर पर इमरान ख़ान भारतीय समेत कई समाजसेवी तथा दर्जनों पत्रकार लोग मौजूद रहे।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े