देवा शरीफ़ में मनाया गया चेहल्लुम का त्योहार

बाराबंकी : देवां शरीफ चेहल्लुम का त्योहार 3 दिन मनाया गया। चहेल्लुम का करबला में ताजिया की तद्फींन के साथ आज समापन हुआ देवां शरीफ में सोमवार को चेहल्लुम के ताजिया रखे गए थे।

उसके बाद मंगलवार को मजार पर ताजिया उठाए गए ।यहाँ आस्ताने पर ताज़िया के सामने नात और मर्सिया पढ़ी गयी ।पटाबाना आग पर मातम देखने लोगों की भीड़ उमड़ी ।

इसके बाद आज बुधवार को ताजिया के दफन के साथ ही चेहल्लुम का त्यौहार मनाया गया । कर्बला में आज भारी तादाद में लोग ताजिया का दफन करने के लिए पहुंचे हुए थे।

मेले जैसा मंजर था। इसके साथ ही बड़े-बड़े गेट लगाए गए थे ।देवा शरीफ़ में चेल्लम बड़ी धूमधाम से मनाए जाते है ।यहाँ चेहल्लुम का त्योहार 3 दिनमनाया जाता है इसके साथ ही रामपुर और बंकी के चेहल्लूम भी बड़ी धूमधाम से मनाए गए ।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े