नागपंचमी के दूसरे दिन अलौलन मेले में लोगो ने जमकर की खरीदारी

बाराबंकी। बी.पी. शुक्ला इंटर कालेज मैदान त्रिलोकपुर में किया गया मेले का आयोजन। इस मेले का आयोजन करीब डेढ़ सौ साल से नागपंचमी की सुबह किया जाता है। पहलवान अलौला के नाम से इस मेले का आयोजन किया जाता है। जिससे इसे लोग अलौलन मेले के नाम से जानते है।

मेले में दंगल का आयोजन किया गया और स्कूल मैदान में बिशातखाने, मिट्टी के बर्तन मलिया, गोल्लख, चिलम और मिठाई व खिलौने की दुकान सजी हुई थी। महिलाएं और पुरुष छोटे बच्चों को गुब्बारे और खाने पीने की सामने की जमकर खरीदारी किया।

वहीं सुरक्षा में व्यवस्था की बागडोर त्रिलोकपुर चौकी प्रभारी मनोज कुमार, देवनायक सिंह सहित थाना मसौली के अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े