हरदोई । बेनीगंज पुलिस ने कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र के एक गांव से लापता नाबालिग लड़की को आरोपी सहित बरामद करने में एक बड़ी सफलता हासिल की है।
बताया जाता है कि पीड़ित नाबालिग को सीतापुर जनपद के संदाना थाना क्षेत्र के महासेन डेंगरा निवासी मिथलेश बहला-फुसलाकर भगा ले गया था।
इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की मा की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया था। मामले के अनुसार एक गांव की रहने वालीं एक महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा था कि सीतापुर जनपद के संदाना थाना क्षेत्र के महासेन डेंगरा निवासी मिथलेश उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है।
पुलिस ने शिवदेवी की शिकायत के आधार पर 11 सितंबर को मिथलेश के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में पीडि़ता व आरोपी को पकड़ने के काफी प्रयास किए, लेकिन पुलिस को सफलता नही मिल सकी थी।
आखिरकार पुलिस ने पीड़िता सहित आरोपी को बरामद करने में सफलता मिल ही गई।बताया जाता है कि पुलिस ने पीड़िता व आरोपी मिथलेश को बेनीगंज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को हरदोई कोर्ट में पेश किया। सूत्रों के अनूसार पीडिता ने बताया कि आरोपी उसे बहला-फुसलाकर ले गया था।