राष्ट्रीय कैडेट कोर- ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा तथा कर्नल दीपक कुमार द्वारा कैडेट पलक गुप्ता को सीनियर अंडर ऑफिसर के रैंक से अलंकृत किया गया

ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
लखनऊ। राष्ट्रीय कैडेट कोर, लखनऊ मुख्यालय के अंतर्गत 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी द्वारा समादेशाधिकारी कर्नल दीपक कुमार के नेतृत्व में एक एम टी बटालियन, एएमसी सेंटर एंड कॉलेज, कैंट, लखनऊ में दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-222 दिनांक 29 जुलाई 2024 से 7 अगस्त 2024 तक आयोजित किया गया I

जिसमें लखनऊ शहर के विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूल-कॉलेज की 700 बालिका कैडेट्स ने प्रतिभाग किया I इस शिविर में नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर, लखनऊ की 99 कैडेट्स ने एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी के नेतृत्व में भाग लिया I
इस 10 दिवसीय शिविर के दौरान सैन्य प्रशिक्षण के अन्तर्गत ड्रिल, शस्त्र, मानचित्र, भूमि कौशल प्रशिक्षण, सैन्य इतिहास के साथ-साथ आपदा प्रबंधन, व्यक्तिव विकास, समाज सेवा, नेतृत्व विकास जैसे विषयों का भी प्रशिक्षण दिया गया I

आमंत्रित विषय विशेषज्ञों द्वारा भी अति महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई  जिसमें अग्निशमन विभाग के अधिकारियों द्वारा आग के प्रकार, सावधानियां, साइबर सेल के अधिकारियों द्वारा साइबर क्राइम तथा तकनीक का सावधानी से प्रयोग करने, यातायात विभाग के अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा,जीवन रक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी, जोनल भर्ती कार्यालय के अधिकारीयों द्वारा अग्निवीर एवं सेना में कैरियर के अवसर की चर्चा की गई I
पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से एक कैडेट एक पौधा के लक्ष्य के कैंट क्षेत्र में महाविद्यालय की कैडेट्स ने 100 से अधिक पौथों का रोपण किया
शिविर के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई जिनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर कैडेट्स को ग्रुप कमांडर, लखनऊ मुख्यालय ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा एवं कमांडिंग ऑफिसर 19 बटालियन कर्नल दीपक कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया I

पुरस्कृत होने वाली महाविद्यालय की कैडेट्स – सीनियर अंडर ऑफिसर पलक गुप्ता-ड्रिल में प्रथम, गार्ड ऑफ ऑनर में गार्ड कमांडर, कैंप सीनियर बी एच एम
फील्ड सिग्नल एवं जजिंग डिस्टेंस में प्रथम कैडेट ललिता यादव, द्वितीय कैडेट सुहानी झा
मैप रीडिंग में प्रथम सार्जेंट शिवानी पाल
वेपन ट्रेनिंग में प्रथम कॉरपोरल सिद्धी यादव
गार्ड ऑफ ऑनर हेतु सार्जेंट गौरवी यादव एवं प्रियंका यादव
कम्पनी सीनियर कैडेट अंडर ऑफिसर सोनल सिंह
एकल गान हेतु सार्जेंट आयुषी शर्मा
समूह नृत्य हेतु कैडेट जिया थापा, साक्षी सोनकर, शुभांगी निगम, साक्षी त्रिवेदी, खुशी सिंह, शिवानी वर्मा, खुशी त्रिपाठी, प्रियंका यादव
मास्टर ऑफ सेरेमनी हेतु कॉरपोरल दिव्या बर्थवाल
विशेष उपलब्धि
ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा तथा कर्नल दीपक कुमार द्वारा कैडेट पलक गुप्ता को सीनियर अंडर ऑफिसर के रैंक से अलंकृत किया गया I


मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी ने ट्रेनिंग ऑफिसर तथा अंडर ऑफिसर स्वीटी सिंह ने कंपनी सीनियर व कॉरपोरल अंजली बाजपेई ने कंपनी क्वार्टर मास्टर की भूमिका का निर्वाह सफलतापूर्वक किया I
प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने कैडेट्स की उपलब्धियों पर उन्हें बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े