आशीष सिंह
कोठी,बाराबंकी । जनपद बाराबंकी के थाना कोठी अंतर्गत ग्राम छोटी अरुई निवासी एक महिला पीड़िता ने गांव के ही अजय , नंदेलाल, देशराज , कुट्टा पुत्रगण जगजीवन व बहनोई राकेश पर एकराय होकर घर में घुसकर पीड़िता व उसकी देवरानी से छेड़छाड़ , मारपीट व लूट करने का आरोप लगाया है।
पूरा मामला थाना कोठी अंतर्गत ग्राम छोटी अरुई का है। पीड़िता के अनुसार विपक्षीजनों ने उसे समेत , उसकी देवरानी व उसके बचाव में आए पुत्रों को बहुत मारा पीटा व जान से मारने की धमकी दी।
शोरगुल होने पर आरोपी पीड़िता का सोने का मंगलसूत्र व बाएं कान का सोने का टप छीनकर भाग निकले। इस संदर्भ में पीड़िता ने कोठी थाने पर लिखित तहरीर दी परन्तु सुनवाई न होने पर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी से न्याय की गुहार लगाई है।