कानपुर । पुलिस मीडिया के रोमांचक मुकाबले में पुलिस ने जीता मैच” डीबीएस कालेज में सोमवार सुबह साउथ पुलिस मीडिया के बीच हुए रोमांचक क्रिकेट मैच में पुलिस टीम ने पत्रकार इलेवन की टीम को 10 रनों से हरा दिया।
इसके पहले पुलिस टीम के कप्तान शिवा सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दीपक कुमार 65 रन, विनय पांडेय 25 रन, शिवा सिंह के 12 रनों की बदौलत पुलिस टीम ने छह विकेट गंवाकर 129 रन बनाए और पत्रकार इलेवन के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा।
पत्रकार इलेवन की तरफ से विजय सिंह यादव ने 2 विकेट, शिवराज साहू ने 2 विकेट और अनुराग श्रीवास्तव (अन्ना) ने एक विकेट लिया।
वही बल्लेबाजी करने उतरी पत्रकार इलेवन की तरफ से मयंक मिश्रा 12 रन, अमित चौहान 10 रन, शिवराज साहू 6 रन बनाकर आउट हो गए। पत्रकार इलेवन की तरह से बैटिंग के लिए आए संदीप सिंह 40 रन, अनिल त्रिपाठी 15 रन और सुरेश सविता ने 16 रन बनाए बनाए।
आखिरी ओवर तक चले मैच में पत्रकार इलेवन 119 रन बनाकर 10 रनों से मैच हार गई। पुलिस टीम की तरफ से बॉलिंग करते हुए शिवा सिंह 2 विकेट, देंवेंद्र सिंह 2 विकेट, अनुराग शुक्ला 1 विकेट और शाहिल ने एक विकेट लिया।
दीपक कुमार ने की धुआंधार बैटिंग
बल्लेबाजी करते हुए पुलिस टीम की शुरुआत बहुत ही धीमी रही। शुरुआत के चार ओवरों में पुलिस टीम ने मात्र 18 रन बनाए।
जिसके बाद बल्लेबाजी करने आये दीपक कुमार ने 5 छक्के और 4 चौके लगाकर मैच की दिशा बदल दी। दीपक की बैटिंग की बदौलत पुलिस टीम ने 130 रनों के लक्ष्य रखा।