गोंडा । जिले के थाना कोतवाली इटियाथोक क्षेत्र से जहां पेंशन केवाईसी करने के बहाने एक सत्तर वर्षीय वृद्ध युवक धोखाधड़ी का शिकार हो गया।
उसके खाते से हजारों रुपए हड़प लिए गये। पूरा मामला पूरे तिलक के मजरा बरडांड से जुड़ा है,जहां के रहने वाले शिवनाथ पुत्र स्वर्गीय बच्चा ने स्थानीय थाना से लेकर जिले के उच्चाधिकारियों को एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर यह आरोप लगाया है
कि उसके गांव के रहने वाले मोहम्मद रईस पुत्र जुमाई जो काफी जालसाज व फ्राड किस्म का व्यक्ति हैं। जिन्होंने उसके खाते से पेंशन केवाईसी कराने के बहाने तीन हजार रुपए हड़प लिए हैं।
दिये गये पत्र में आरोप है कि योजनाबद्ध तरीके से उपरोक्त विपक्षी ने मुझे अपने घर बुलाकर हमसे कहा किअंगूठा लगा दो मैं आपका केवाईसी करा दूंगा जिससे तुम्हारी रुकी पेंशन खाते में आ जायेगी।
आरोप है की उपरोक्त विपक्षी के झांसे में आकर वृद्ध युवक ने अंगूठा लगा दिया और इसके बाद जब इंडियन बैंक शाखा सदाशिव में पैसे निकालने गया तो उसके होश उड़ गए क्योंकि वहां जानकारी मिली की तुम्हारे खाते में पैसे हैं ही नहीं और पहले ही निकल चुका है।
बता दें वृद्ध युवक का एक मात्र सहारा समाज कल्याण विभाग द्वारा दिए जा रहा एक पेंशन ही था। उसी से किसी तरह जीवकोपार्जन चलता था,मगर वह भी सहारा जालसाजों ने छीन लिया। पीड़ित बुजुर्ग के अनुसार वह थाने से लेकर डीआईजी तक गुहार लगा चुका है
लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है और आरोपी खुलेआम घूम रहा है। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक शेष मणि पांडे ने बताया कि जांच की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी
