प्रयागराज । गत 16 अक्टूबर 2024 को तीन दिवसीय विशेष कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ । 16 अक्टूबर 2024 से 18 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले इस कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में हरियाणा राज्य के गुरुग्राम जनपद से 40 प्रगतिशील कृषक प्रतिभाग कर रहे हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कोरडेट संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ हरिश्चंद्र द्वारा इफको कोरडेट द्वारा किसान हित में चलायी जा रही गतिविधियों एवं कार्यक्रमों से किसानों को अवगत कराया गया ।
कार्यक्रम के विषय इफको नैनो उर्वरकों का संतुलित एवं कुशल उपयोग के अनुरूप किसानों को नैनो उर्वरकों के प्रयोग संबंधी सम्पूर्ण जानकारी दी गई और साथ ही रबी फसलों में नैनो DAP से बीज शोधन करने की विधि, ड्रोन के माध्यम से नैनों उर्वरकों के छिड़काव के बारे में और नैनो उर्वरकों से होने वाले लाभों के बारे में किसान प्रतिभागियों को अवगत कराया गया ।
साथ ही जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु इफको जैव उर्वरक एवं जैव अपघटक की उपयोगिता एवं प्रयोग के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कोरडेट संस्थान से सुमित तेवतिया प्रभारी प्रशिक्षण, राजेश सिंह, श्रीमती अंजलि चौधरी, डॉ अनुराधा राय सहित अन्य कर्मचारी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।